Description: इस पाठ में हमने अर्थव्यवस्था का अर्थ जाना है। यह सामाजिक एवं कानूनी रूप से मान्य उन गतिविधियों की पद्धति है जिसके अनुरूप चलकर समाज अपनी आजीविका कमाता है। इसे मानवीय आवश्यकताओं की तुष्टि के लिये बनाई गई सहयोग व्यवस्था भी कहते हैं। आधुनिक जटिल अर्थव्यवस्था में, ‘तुम मेरे लिये यह करो’ ‘मैं तुम्हारे लिये वह करूंगा’ का सहयोग पर्याप्त नहीं रहता। अब तो देश की सीमाओं के आर-पार भी सहयोग आवश्यक हो गया है। अतः अर्थव्यवस्था को परस्पर सहयोग और विनिमय की व्यवस्था भी माना जा सकता है। उत्पादन के संसाधनों के स्वामित्व और नियंत्राण के आधार पर अर्थव्यवस्थाएं तीन प्रकार की होती हैं: अर्थशास्त्रा अर्थशास्त्रा अर्थशास्त्रा माॅड्यूल माॅड्यूल . 2 अर्थव्यवस्था के विषय में अर्थव्यवस्था के विषय में अर्थव्यवस्था के विषय में टिप्पणी 38 अर्थव्यवस्था - अभिप्राय तथा प्रकार अर्थव्यवस्था - अभिप्राय तथा प्रकार ;पद्ध पूंजीवादी अर्थव्यवस्था ;पपद्ध समाजवादी अर्थव्यवस्था ;पपपद्ध मिश्रित अर्थव्यवस्था विकास के स्तर के अनुसार अर्थव्यवस्थाओं को दो भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है: ;पद्ध विकसित अर्थव्यवस्था ;पपद्ध विकासशील
© 2012 The National Institute of Open Schooling. All Rights Reserved.