Description: उत्पादन, उपभोग तथा पूंजी निर्माण, तीन आर्थिक गतिविधियां हैं। उत्पादन से अभिप्राय उपयोगिता का सृजन करने से है। भूमि, श्रम, पूंजी तथा उद्यम, ये चार उत्पादन के साधन हैं। फर्म द्वारा उत्पादन के साधनों को किये जाने वाले साधन भुगतान मजदूरी, ब्याज, लगान तथा लाभ हैं। साधन सेवााओं के स्वामियों के लिये इन्हें ही साधन आय कहते है। उपभोग से अभिप्राय व्यक्तिगत तथा सामूहिक आवश्यकताओं की प्रत्यक्ष रूप से तुष्टि के लिये वस्तु और सेवाओं के प्रयोग से है। पूंजी निर्माण एक समय अवधि में उत्पादन का उपभोग पर आधिक्य है।
© 2012 The National Institute of Open Schooling. All Rights Reserved.