Description: किसी वस्तु की मांग से अभिप्राय वस्तु की उस मात्रा से है, जो क्रेता दी गई कीमत पर दिये गये समय में खरीदने के लिये तत्पर है। व्यक्तिगत मांग, किसी वस्तु की वह मात्रा है जो एक व्यक्तिगत क्रेता दी गई कीमत पर दिये गये समय में खरीदने के लिये तत्पर है। बाजार मांग किसी वस्तु की वह कुल मात्रा है जो बाजार में सभी व्यक्तिगत उपभोक्ता दी गई कीमत पर दिये गये समय में खरीदने को तत्पर हैं। व्यक्तिगत मांग के निर्धारक हैं - वस्तु की कीमत, संबंधित वस्तुओं की कीमत, क्रेता की आय, रूचि, वरीयता तथा फैशन। माॅड्यूल माॅड्यूल . 4 अर्थशास्त्रा अर्थशास्त्रा अर्थशास्त्रा 101 टिप्पणी वस्तुओं और सेवाओं वस्तुओं और सेवाओं वस्तुओं और सेवाओं का वितरण का वितरण मांग बाजार मांग के निर्धारक हैं - व्यक्तिगत मांग के निर्धारकों के अतिरिक्त वस्तु को खरीदने वाले क्रेताओं की संख्या, आय तथा सम्पत्ति का वितरण तथा मौसम। मांग के नियम के अनुसार यदि मांग को निर्धारित करने वाले अन्य सभी कारक पूर्ववत रहें तो क्रेता किसी वस्तु की कम कीमत पर अधिक और अधिक कीमत पर उसकी कम मात्रा खरीदेंगे। मांग वक्र मांग के नियम का चित्रा के रूप में प्रस्त
© 2012 The National Institute of Open Schooling. All Rights Reserved.