Description: बैंक एक संगठन है जो जनता से जमा स्वीकार करता है और लोगों को ऋण देता है। ऋण दाता के रूप में साख सृजन करके बैंक अपनी जमा में वृद्धि कर सकता है। बैंकिंग और साख बैंकिंग और साख साख से अभिप्राय, ऋणियों से भुगतान प्राप्त करने के दावों से है। भारत में भारतीय रिजर्व बैंक, बैंकिंग प्रणाली का शिखर है। विभिन्न प्रकार के बैंक जो देश में कार्य कर रहे हैं, भारतीय रिजर्व बैंक के अतिरिक्त व्यवसायिक बैंक, सहकारी बैंक तथा विकास बैंक हैं।
© 2012 The National Institute of Open Schooling. All Rights Reserved.