Description: आंकड़ों से अभिप्राय, आय, जनसंख्या, कीमत आदि के विषय में किसी संख्यात्मक सूचना से है। सांख्यिकी/आंकड़े, तथ्यों के समूह हैं जो एक सीमा तक बहुत से कारणों से प्रभावित व संख्यात्मक रूप में व्यक्त होते हैं। उनमें परिशुद्धता का एक उचित स्तर होता है, वे पूर्व निर्धारित उद्देश्य के लिए संकलित किये जाते हैं और एक दूसरे से सम्बंधित होते हैं। अर्थशास्त्रा में आंकड़ों का अर्थशास्त्रा में आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण और विश्लेषण प्रस्तुतीकरण और विश्लेषण आंकड़ों का संकलन और प्रस्तुतीकरण आंकड़ों का संकलन और प्रस्तुतीकरण आंकड़े, आर्थिक नियोजन, राष्ट्रीय आय के निर्धारण, राजकोषीय और मौद्रिक नीतियाँ बनाने और किसी देश के केन्द्रीय बैंक की सहायता करने में महत्वपूर्ण हैं। आंकड़े जो मौलिक रूप में, पहली बार, सर्वेक्षण के लिये संकलित किए जाते हैं, प्राथमिक आंकड़े कहलाते हैं। जब हम उन आंकड़ों का प्रयोग करते हैं जिनका पहले ही दूसरों के द्वारा संकलन किया जा चुका है, तो वे आंकड़े द्वितीयक आंकड़े कहलाते हैं। प्राथमिक आंकड़े, ;पद्ध प्रत्यक्ष व्यक्तिगत अनुसंधान ;पपद्ध अप्रत्यक्ष अनुसंधान ;पपपद्ध संवाददाताओं द्वारा ;पअद्ध डाक प्रश्
© 2012 The National Institute of Open Schooling. All Rights Reserved.