Description: भारत में विभिन्न प्रकार की लोककलाएं पाई जाती हैं। जैसे कलमकारी, कोलम, मधुबनी एवं कालीघाट, फुलकारी, कन्था तथा अन्य बहुत-सी लोक-कलाएं। भारतीय लोक कलाकार अपने प्रयोग के लिए उपयोगी वस्तुओं तथा आस-पास, घर,फर्श, दीवार तथा चैक की सुंदर सजावट करते हैं। कलाकार पीढ़ी-दर-पीढ़ी उन्हीं परिकल्पनाओं तथा प्रेरक प्रसंगों का प्रयोग करते रहते हैं।
© 2012 The National Institute of Open Schooling. All Rights Reserved.